
Rajasthan Crisis Live Updates: कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे सचिन पायलट
Rajasthan Crisis Live Updates: रविवार से शुरू हुआ राजस्थान का सियासी घमासान आज भी जारी है. सोमवार को सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए विधायकों संग विजयी मुद्रा दिखाते हुए दावा किया कि उनके पास 106 विधायकों का समर्थन है वहीं सचिन पायलट के बागी तेवर बरकरार हैं. जानकारी के अनुसार कुछ नेता उनको मनाने पहुंचे थे लेकिन मंगलवार को कांग्रेस की बैठक से किनारा करते हुए सचिन ने साफ कर दिया कि उनकी बगावत जारी है. उधर कांग्रेस ने किसी भी जोखिम से बचते हुए अपने विधायकों को एक रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 30 विधायकों समर्थन हैं, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि उनके पास 16 से अधिक नहीं है.
हम सचिन पायलट को दूसरा मौका दे रहे हैं,उनसे आज कीCLPबैठक में हिस्सा लेने को कहा है।उम्मीद है कि आज सभी विधायक आएंगे और नेतृत्व को एकजुटता देंगे।हम सभी राज्य के विकास के लिए काम करना चाहते हैं: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ANI से कहा pic.twitter.com/B8POhEItPk
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020
#WATCH: Rajasthan Cabinet Minister BD Kalla&Congress MLAs Ramnarain Meena,Hakam Ali&Gopal Meena seen doing exercise at Fairmont Hotel in Jaipur. State Ministers&Congress MLAs who are lodged at hotel attended Congress Legislative Party meeting at CM Ashok Gehlot's residence y'day. pic.twitter.com/1NvYQEJ5mT
- ANI (@ANI) July 14, 2020