विशाखापत्तनम में रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई में लगी आग, 1 घायल -सूत्र

आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया.

विशाखापत्तनम में रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई में लगी आग, 1 घायल -सूत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

विशाखापत्तनम:

आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था. सूत्रों के अनुसार धमाका पहले फार्मा सिटी में सुनाई दिया और उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई. सूत्रों के अनुसार रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई कोस्टल वेस्ट प्रबंधन परियोजना में घटना घटी.

 गौरतलब है कि हाल ही में असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के प्राकृतिक गैस के कुएं में भयानक आग भड़क गई थी, जिसके बाद यहां फायरफाइटर्स बचाव कार्य के लिए पहुंचे थे. घटना में दो फायरफाइटर मृत पाए गए थे.

VIDEO:मोमबत्ती की फैक्टरी में धमाका, 7 लोगों की मौत



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com