LNJP अस्पताल में दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू, CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के डेथ रेट कम होने में प्लाज्मा का रोल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि एलएनजेपी अस्पताल में मंगलवार को दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं आती ये काफी मददगार साबित होगा.

LNJP अस्पताल में दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू, CM केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के डेथ रेट कम होने में प्लाज्मा का रोल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि एलएनजेपी अस्पताल में मंगलवार को दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं आती ये काफी मददगार साबित होगा. साथ ही दिल्ली के डेथ रेट कम होने में प्लाज्मा का रोल भी रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''यह अस्पताल दिल्ली के सेंटर में है तो लोग आसानी से यहां पहुंच पाएंगे. सभी ने मिलकर बेहतरीन काम किया तो पॉजिटिविटी रेट गिरा है. मौतें कम हुई है रिकवरी रेट बढ़ा है. सभी को अभी भी पूरी एहतियात बरतनी है.''

केजरीवाल ने आगे बताया कि कोरोना जैसी इतनी बड़ी बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, हम सबको साथ लेकर आये, आज जो ये कम हुआ है ये सबका श्रेय है. उन्होंने कहा, ''कोरोना का टेस्ट बहुत बढ़ा दिया गया है और यह इसलिये हो पाया क्योंकि होम आइसोलेशन का फैसला किया. कई राज्यों में ऐसा नहीं है, इसलिए वहां लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जाता है. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली मॉडल की तारीफ की है.''

सीएम ने कहा, ''ILBS का स्टेटस जो है वो 200 के करीब उनके पास प्लाज़मा मौजूद है. थोड़े दिन बेड बेशक खाली रह जाये, लेकिन ऐसा ना हो की बढ़ोतरी आये तो हमारी तैयारी ना हो. इनकी व्यवस्था रखेंगे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com