Rain Alert: प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात, रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया सहित यूपी के कई जिलों में अलर्ट

आज सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.  शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है और कई घरों में सड़कों का पानी का घुस गया है.

Rain Alert: प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात, रायबरेली, अमेठी,  वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया सहित यूपी के कई जिलों में अलर्ट

भारी बारिश से प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात

नई दिल्ली :

आज सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.  शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है और कई घरों में सड़कों का पानी का घुस गया है. मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश से बिजली की सप्लाई और इंटरनेट पर भी असर दिख रहा है. शहर में बार-बार बिजली का आना-जाना लगा है. उधर बीते कुछ दिनों और आज हुई भयंकर बारिश से गंगा और यमुना दोनों का जलस्तर बढ़ गया है.  बात करें प्रदेश के बाकी हिस्सों की तो मौसम विभाग का अनुमान है कि रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया जिलों और इनके आसपास के इलाकों में बारिश और बिजली कड़क सकती है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं दिल्ली में लोग अभी भी उमस का सामना कर रहे हैं मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून की आमद जल्द होने के बावजूद अब तक कम बारिश दर्ज की गयी है और शहर में 40 प्रतिशत अल्प वर्षा हुई है. 12 जुलाई को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले सात दिन भी कम बारिश होने का पूर्वानुमान है.  आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मॉनसून के कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ गया है, इसलिए पिछले कुछ दिन से दिल्ली में हल्की बारिश ही हो रही है. 

उन्होंने कहा, 'सामान्य तौर पर इन दिनों बंगाल की खाड़ी में शक्तिशाली दबाव क्षेत्र बनता है जो उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ता है और सक्रियता से मॉनसून को बढ़ाता है.' श्रीवास्तव ने कहा कि अगले कुछ दिन रुक-रुककर बारिश हो सकती है.  उन्होंने कहा, ‘‘एक और सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है.'
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)