
वीडियो में पुलिसकर्मी को निर्दयता से युवक को पीटते हुए देखा जा सकता है
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) में पुलिसकर्मी की बेरहमी का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. इस वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी अपने दो साथियों के साथ एक युवक की बेरहमी से बेल्ट से पिटाई करता दिख रहा है. पीड़ित का कहना है कि उमराली से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल बोडेली जा रहा था, वहां उसका इलाज भी चल रहा है लेकिन छकतला बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोका. किसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई तो वो उसे पीटने लगा. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को बेहद बेरहमी से बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस वाले इन इतनी निर्दयता से युवक को पीटा कि बेल्ट भी टूट गया.
तस्वीरें आदिवासी बहुल अलीराजपुर की हैं, लगता है पुलिसकर्मी कानून हाथ में लेने को फैशन समझने लगे हैं... इतनी बेरहमी! @ChouhanShivraj@drnarottammisra@DGP_MP@OfficeOfKNath@INCMP@ndtvindia#Encounter#VikashDubey#Rajasthan#Sachin_pilot@GargiRawat#lockdown#Covid_19pic.twitter.com/AHDXg5PXYB
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 13, 2020
यह भी पढ़ें
भोपाल: मॉस्क नहीं पहना तो 'कोराना वॉरियर' के रूप में सेवा देनी होगी, 'यमराज' दे रहे नियमों का पालन करने की सलाह
नदी में डूब रहा था कुत्ता, बचाने के लिए पुलिसवाला पहुंचा नाव में और ऐसे किया रेस्क्यू... देखें Viral Video
सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, एक्ट्रेस के साथ मस्ती में रोमांटिक डांस करते आए नजर
बाद में घायल युवक अपने परिवार वालों के साथ एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.वीडियो देखने के बाद एसपी विपुल श्रीवास्तव ने फौरन आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.