
www.cbse.nic.in 2020 : पटना क्षेत्र से इस बार 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे.
Cbseresults.nic.in 2020 class 12 : सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ीं 7 खास बातें
दिल्ली पश्चिम क्षेत्र (जोन) का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.61, दिल्ली पूर्व क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.24, पंचकुला क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.52, चंडीगढ़ क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.04, भुवनेश्वर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 और भोपाल क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.95 दर्ज किया गया.
अजमेर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 रहा और नोएडा क्षेत्र से 84.87 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि गुवाहाटी क्षेत्र से 83.37 प्रतिशत, देहरादून क्षेत्र से 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्र से 82.49 प्रतिशत और पटना क्षेत्र से 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे.
सम्पूर्ण दिल्ली क्षेत्र से इस वर्ष 2,39,870 छात्रों ने परीक्षा के लिये पंजीकरण कराया था और 2,37,901 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें से 2,24,552 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. पूरे दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39 रहा.
विदेशी स्कूलों में 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,103 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 16,043 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 15,122 छात्र उत्तीर्ण हुए। विदेशी स्कूलों में 12वीं कक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.26 दर्ज किया गया.
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.70 रहा, जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.62 प्रतिशत दर्ज किया गया। सरकारी स्कूलों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.94 प्रतिशत रहा.
बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किया है.
चार बिन्दुओं पर आधारित इस योजना के तहत छात्र को उस विषय के आधार पर अंक दिए गए हैं, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक मिले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)