MP में जगदीश देवड़ा को वित्त, गोपाल भार्गव को PWD की ज़िम्मेदारी, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

MP में जगदीश देवड़ा को वित्त, गोपाल भार्गव को PWD की ज़िम्मेदारी, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को बांटे विभाग (फाइल फोटो)

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आखिरकार मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. मंत्री परिषद में शिवराज सिंह समेत 34 मंत्री हैं. सीएम शिवराज सिंह की ओर से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई है. सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, विमानन, नर्मदा घाटी विकास और ऐसे अन्य विभाग जो किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं, अपने पास रखे हैं. 

डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार और जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, विजय शाह को वन विभाग देने का फैसला किया गया है.  

कांग्रेस से बीजेपी में आए और सिंधिया खेमे के तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग सौंपा गया है. सिधिया खेमे के ही बिसाहू लाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, हरदीप सिंह डंग को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां देखिए किस मंत्री को मिला कौन-सा मंत्रालय 

fua80ef8
b1qdk0qg
ue0t0ec8
tp26k4mg
वीडियो: मध्य प्रदेश में विभाग बंटवारे पर भी नजर आई खींचतान