बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 9129 नमूनों की जांच की गयी और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 12364 मरीज ठीक हो चुके हैं .

बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सोमवार को बढ़कर 1116 हो जाने के साथ ही पटना जिले में सबसे अधिक 228 मामले सामने आए. (फाइल फोटो)

पटना:

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गयी . इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 17421 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं गया में दो—दो तथा बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर एवं नालंदा जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 134 हो गयी. बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से अबतक जिन 134 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 15, भागलपुर में 12, दरभंगा में 10, समस्तीपुर एवं नालंदा में 07—07, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सिवान में 06—06, गया एवं सारण में 05 05, भोजपुर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 04, जहानाबाद, कैमूर, खगडिया, नवादा एवं सीतामढी में 03—03, अररिया, किशनगंज, मधुबनी एवं मुंगेर में दो—दो तथा अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सोमवार को बढ़कर 1116 हो जाने के साथ ही पटना जिले में सबसे अधिक 228, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76, मुंगेर में 68, गया में 65, रोहतास में 51, सिवान में 50, मधुबनी में 41, पश्चिम चंपारण में 39, भोजपुर में 33, समस्तीपुर में 29, कटिहार एवं जमुई में 28—28, नालंदा में 24, गोपालगंज में 22, अरवल में 20, कैमूर में 18, लखीसराय एवं जहानाबाद में 17—17, पूर्वी चंपारण एवं सहरसा 11—11, खगडिया में 09, किशनगंज, पूर्णियां एवं सारण में 08—08, मधेपुरा एवं नवादा में 07—07, वैशाली एवं सीतामढी में 06—06, शेखपुरा में 05, शिवहर में 04, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा एवं सुपौल में 03—03 तथा अररिया एवं बक्सर में 01—01 मामले प्रकाश में आए हैं .

इन 1266 मामलों में झारखंड के गिरीडीह एक व्यक्ति जिनका जांच नमूना पटना में एकत्रित किया गया था, भी शामिल हैं बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1116 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में सोमवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 17421 हो गये .

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 17421 पटना के 2097, भागलपुर के 1074, बेगूसराय के 813, मुजफ्फरपुर के 787, सिवान के 711, नवादा के 567, मुंगेर के 646, मधुबनी के 632, नालंदा के 552, रोहतास के 496, कटिहार के 483, समस्तीपुर के 482, गोपालगंज के 471, गया के 470, खगडिया के 431, पश्चिम चंपारण के 427, दरभंगा के 405, सारण के 385, वैशाली के 382, पूर्णिया के 378, भोजपुर के 372, सुपौल के 370, पूर्वी चंपारण के 346, जहानाबाद के 344, औरंगाबाद के 326, सहरसा के 312, बक्सर के 309, बांका के 302, मधेपुरा के 271, कैमूर के 240, किशनगंज के 237, लखीसराय के 222, शेखपुरा के 209, जमुुई के 201, सीतामढी के 187, अरवल के 186, अररिया के 181 तथा शिवहर जिले के 117 मामले शामिल हैं .बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 9129 नमूनों की जांच की गयी और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 12364 मरीज ठीक हो चुके हैं .

देश में बीते 24 घंटे के भीतर आए कोरोना के 28 हजार से ज्यादा मामले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)