
एक्ट्रेस दिव्या चौकसे (Divya Choksey) का हुआ निधन
खास बातें
- एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का हुआ निधन
- कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
- एक्ट्रेस की बहन ने दी जानकारी
फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद अब एक्टेस दिव्या चौकसे (Divya Choksey) का निधन हो गया. दरअसल, दिव्या कैंसर से पिछले डेढ़ साल से जंग लड़ रही थीं, हालांकि, वह अपनी इस जंग को हार गईं और रविवार को उनका निधन हो गया. वह केवल 28 साल की थीं .दिव्या (Divya Choksey Died) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में निधन से पहले आखिरी पोस्ट में लिखा था कि वो डेथ बेड पर हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की निधन की खबर उनकी कजन बहन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.
यह भी पढ़ें
एनकाउंटर में मारा गया Vikas Dubey, बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- वे कहते हैं कि बॉलीवुड की कहानियां वास्तविकता से दूर
राहुल गांधी की सीरीज को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, बोलीं- लोग इससे नफरत क्यों करते हैं, जबकि ये तो...
अमित शाह बोले 'हमारा छीनने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा', बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- चीन का कुछ करें...
दिव्या (Divya Choksey) की बहन सौम्या ने फेसबुक पर लिखा, "मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है. लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था, वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और धारावाहिकों में भी काम किया, सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गईं. ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दे."
बता दें, एक्ट्रेस दिव्या (Divya Choksey) की पहली फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' साल 2016 रिलीज हुई थी. निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली. मुखर्जी ने बताया, 'वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं. वह सही हो गयी थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया. इस बार वह उबर नहीं सकीं. आज सुबह भोपाल में उनका निधन हो गया."