हिना खान की वर्कआउट वीडियो नहीं तो कूल जिम लुक से लें इंस्पीरेशन, देखें Photos

हिना (Hina Khan) ने कुछ वक्त पहले अपनी इन तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया था. इसके लिए उन्होंने ऑरेंज कलर का क्रॉप टॉप पहना था.

हिना खान की वर्कआउट वीडियो नहीं तो कूल जिम लुक से लें इंस्पीरेशन, देखें Photos

हिना (Hina Khan) ने अपने जिम लुक की पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने के बाद सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही देशभर में सभी जिम (Gym) और मॉल्स बंद हैं. हालांकि, इससे रोज वर्कआउट करने वाले सेलेब्स (Celebs) के लाइफस्टाइल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने अपने घर में ही जिम बना लिया है और रोज खुद को फिट और शेप में रखने के लिए एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं. 

हाल ही में टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हिना खान (Hina Khan) ने फैन्स के साथ अपना फिटनेस लुक (Fitness Look) शेयर किया है. वैसे तो वह अक्सर ही अपनी एक्सरसाइज के वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन उनका जिम लुक (Gym Look) भी काफी कूल है और अगर आप उनके वीडियोज को देख कर इंस्पायर नहीं होते हैं तो शायद जिम लुक को देखकर हो जाएं.

हिना ने कुछ वक्त पहले अपनी इन तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया था. इसके लिए उन्होंने ऑरेंज कलर का क्रॉप टॉप पहना था. फिल्म ''अनलॉक'' की एक्ट्रेस ने अपने इस क्रॉप टॉप को ब्लू हाई-वेस्ट शोर्ट्स के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने ब्लैक शोर्ट्स के साथ इसे लेयर किया था. वहीं क्रॉप टॉप के नीचे वह चेक्ड पैटर्न्ड ब्रालेट में दिखाई दी थीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने फाउंडेशन, कंसीलर, सटल कोहल्ड आइज और पिंक चीकोबन्स और पिंक लिप शेड के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों में बन बना रखा था और आर्मी प्रिंट कैप पहनी हुई थी, जो उनके स्पोर्टी लुक को कूल बना रहा है. 

तो हिना खान के इस जिम लुक के बारे में आपका क्या खयाल है?