Coronavirus India Updates: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है.

Coronavirus India Updates: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. (फाइल फोटो)

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.27 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 5.65 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 551 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 5,34,621 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 22,674 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 62.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.22 प्रतिशत है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:

Jul 12, 2020 09:55 (IST)
Coronavirus India: 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, आज सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 551 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 5,34,621 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 22,674 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 62.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.22 प्रतिशत है.
Jul 12, 2020 09:51 (IST)
Coronavirus India: मुंबई स्थित राजभवन में करीब 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीएमसी सूत्रों ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन में करीब 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट खुद कराया था. जानकारी सामने आने के बाद बीएमसी सभी लोगों का फिर से कोरोना टेस्ट कराएगी.
Jul 12, 2020 09:45 (IST)
Coronavirus India: बीएमसी के वर्कर्स अमिताभ बच्चन के घर को सैनिटाइज करने के लिए पहुंचे

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमसी वर्कर्स उनके घर जलसा को सैनिटाइज करने के लिए पहुंच गए हैं.
Jul 12, 2020 09:36 (IST)
Coronavirus India Updates: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की तस्वीरें

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है.
Jul 12, 2020 09:25 (IST)
Coronavirus Updates: असम सरकार कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वारंटाइन की अनुमति देगी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम सरकार कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वारंटाइन की अनुमति देगी, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों को स्वीकार करते हुए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ऐसे मरीजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पड़ोसियों और आवासीय सोसायटी को उनके घर पर आइसोलेशन से कोई आपत्ति नहीं है. परिवार में कोई बुजुर्ग सदस्य नहीं है और हर तीन घंटे में स्वास्थ्य की जांच करने के लिए उनके पास एक निजी चिकित्सक है.
Jul 12, 2020 06:30 (IST)
कोविड-19: बिहार में सात मरीजों की मौत, 709 नए मामले
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई.
Jul 12, 2020 06:26 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस के 1,308 नए मामले, 39 की मौत
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी के अनुसार शहर में 39 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई. 
Jul 12, 2020 06:24 (IST)
छत्तीसगढ़ में 91 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 91और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3897 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में शनिवार को 65 और लोगों में तथा शुक्रवार रात में 26 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.