
स्वप्ना सुरेश को हिरासत में ले लिया गया है, साथ ही सारिथ (बाएं) को पहले गिरफ्तार किया गया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
'हमारे ऊपर खांसकर बोला मरीज, अगर हम कोरोना पॉजिटिव हैं तो तुम्हें भी होना चाहिए' - केरल में डॉक्टर ने सुनाई आप बीती
इटैलियन मरीन की फायरिंग की जद में आ गई थी शख्स की नाव, 100 करोड़ का मुआवजा चाहता है परिवार
चाय वाले ने गजब अंदाज में बनाई कोल्ड कॉफी, IAS बोला- 'कभी नहीं देखी ऐसे बनते हुए...' - देखें Viral Video
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजनयिक के सामान के जरिये 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने स्वप्ना समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और संदीप नायर और एर्णाकुलम के फाजिल फरीद का नाम तस्करी मामले में आरोपियों के रूप में है. एनआईए समेत केन्द्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल उच्च न्यायालय में उसकी (स्वप्ना) अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com