देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. (फाइल फोटो)
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.27 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 5.65 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 551 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 5,34,621 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 22,674 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 62.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.22 प्रतिशत है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब एक्टर अनुपम खेर की मां दुलारी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर बता रहे हैं कि उनकी मां दुलारी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गोवा के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन बसों और बस अड्डों को सैनेटाइज करने की जरूरत है. बता दें कि शनिवार को गोवा में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए थे और इनके साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 2,368 हो गए हैं.
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 595 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ओडिशा सरकार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य में कोरोना के 595 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,121 हो गई है. 4677 एक्टिव केस हैं. 8360 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 64 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. चौहान के इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी शनिवार देर रात तब मिली, जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने ट्वीट करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
Coronavirus India: विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रही एसयूवी पर सवार कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रही एसयूवी पर सवार एक कांस्टेबल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि शनिवार देर रात कांस्टेबल के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Coronavirus India: 24 घंटों में इन 5 राज्यों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
NDTV संवाददाता के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 8139 नए मामले सामने आए और 223 लोगों की मौत हुई. तमिलनाडु में 3965 नए मामले और 69 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में 2798 नए मामले और 70 मरीजों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 1813 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1781 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हुई. बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना से 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
Coronavirus India: 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, आज सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 551 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 5,34,621 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 22,674 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 62.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.22 प्रतिशत है.
Coronavirus India: मुंबई स्थित राजभवन में करीब 18 लोग कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीएमसी सूत्रों ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन में करीब 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट खुद कराया था. जानकारी सामने आने के बाद बीएमसी सभी लोगों का फिर से कोरोना टेस्ट कराएगी.
Coronavirus India: बीएमसी के वर्कर्स अमिताभ बच्चन के घर को सैनिटाइज करने के लिए पहुंचे
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमसी वर्कर्स उनके घर जलसा को सैनिटाइज करने के लिए पहुंच गए हैं.
Coronavirus India Updates: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की तस्वीरें
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है.
Coronavirus Updates: असम सरकार कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वारंटाइन की अनुमति देगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम सरकार कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर क्वारंटाइन की अनुमति देगी, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों को स्वीकार करते हुए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ऐसे मरीजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पड़ोसियों और आवासीय सोसायटी को उनके घर पर आइसोलेशन से कोई आपत्ति नहीं है. परिवार में कोई बुजुर्ग सदस्य नहीं है और हर तीन घंटे में स्वास्थ्य की जांच करने के लिए उनके पास एक निजी चिकित्सक है.
कोविड-19: बिहार में सात मरीजों की मौत, 709 नए मामले
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई.
मुंबई में कोरोना वायरस के 1,308 नए मामले, 39 की मौत
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,308 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी के अनुसार शहर में 39 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,241 हो गई.
छत्तीसगढ़ में 91 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 91और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3897 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में शनिवार को 65 और लोगों में तथा शुक्रवार रात में 26 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.