Rajasthan Live Updates: राजस्थान सरकार पर मंडराते संकट के बादल
Rajasthan Live Updates: राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार सचिन पायलट पार्टी आलाकमान के साथ मीटिंग करेंगे. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. वहीं अशोक गहलोत ने कल बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि राजस्थान की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूरे मामले के बारे में बताया जा चुका है. पार्टी के एक सीनियर लीडर ने कहा कि हम तैयार हैं और मध्य प्रदेश जैसी स्थिति दोहराने नहीं देंगे. वहीं सोनिया गांधी ने इस मामले को संज्ञान लिया है.
LIVE updates on Rajasthan Government crisis:
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं
कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट के खिलाफ निर्देश दिए जाने से नाराज हैं
निपटारा चाहते हैं पायलट
सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मिलकर अब इस मामले का निपटारा चाहते हैं. सोनिया और राहुल गांधी को पूरे मामले के बारे में बताया जा चुका है.
SOG की जांच और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के 3 निर्दलीय विधायकों के पहुंचने बाद राजस्था का राजनीतिक माहौल गर्माया
अपने विधायकों संग दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में हैं. जानकारी के मुताबिक उनके कुछ समर्थक भी दिल्ली में मौजूद हैं.