दीपिका पादुकोण का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, स्टेज पर धमाकेदार डांस से यूं मचाई धूम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दीपिका पादुकोण का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, स्टेज पर धमाकेदार डांस से यूं मचाई धूम

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों बाकी कलाकारों की तरह ही घर में ही समय बिता रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो खूब धमाल मचा रहे हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. उनके परफॉर्मेंस पर शाहरुख खान सहित सभी सेलेब्स ने खूब ताली बजाई. इस दौरान दीपिका ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया. फैन्स उनके वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वैसे भी इन दिनों दीपिका सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और फैन्स के बीच खूब पोस्ट शेयर कर रही हैं. ये पहला मौका नहीं है जह उनका डांस वीडियो वायरल हो हा है. इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं, हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. लेकिन अब जल्द ही दीपिका रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी. 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की जीत की यह कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी. दीपिका शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही, अभिनेत्री "द इंटर्न" के आधिकारिक रीमेक में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी.