
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का थ्रोबैक वीडियो वायरल
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पुराने वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैन्स उनके वीडियो को शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के गानों पर परफॉर्मेंस दी थी.
यह भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे की स्टेज पर अचानक बिगड़ गई थी तबीयत, सुशांत सिंह राजपूत हो गए थे परेशान- देखें थ्रोबैक Video
सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, मेकअप रूम में देव आनन्द के गाने पर क्यूट एक्सप्रेशन्स देते आए नजर
Dil Bechara की म्यूजिक एल्बम को लेकर एआर रहमान का खुलासा, बोले- सुशांत को याद करते हुए तैयार किया है...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से वहां बैठे सभी सेलेब्स हैरान रह गए थे. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी उनकी परफॉर्मेंस को बड़े गौर से देख रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. यूट्यूब पर वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे.
करीना कपूर ने रेड आउटफिट में किया जबरदस्त डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
बता दें कि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में काम के लिए पहुंचे. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस', ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', ‘राबता', ‘केदारनाथ' और ‘सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म 'ड्राइव' थी, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.