
मनोज वाजपेयी ने विकास दुबे के किरदार निभाने को लेकर कही यह बात
खास बातें
- विकास दुबे पर फिल्म बनने की आई खबर
- मनोज वाजपेयी के लीड रोल निभाने की आई खबर
- एक्टर ने ट्वीट कर कही यह बात
उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey ) आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया. हालांकि विकास दुबे के एनकाउंटर (Encounter) को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और बॉलीवुज भी भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच यह खबर भी आने लगी कि विकास दुबे के ऊपर बॉलीवुड में फिल्म बन सकती है. जब फिल्म बनने की बात आई तो इसके साथ ही इस किरदार को निभाने वाले एक्टर का नाम भी सामने आने लगा. यह नाम मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) का था. जब खबर जोर पकड़ने लगी तो मनोज वाजपेयी को ट्वीट के जरिये स्थिति को स्पष्ट करना पड़ा.
यह भी पढ़ें
'कानपुर घटना' में शहीद पुलिस अफसर के रिश्तेदार ने कहा, 'जिन लोगों ने विकास दुबे की मदद की, वे अभी भी फल-फूल रहे'
एनकाउंटर में मारा गया Vikas Dubey, बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- वे कहते हैं कि बॉलीवुड की कहानियां वास्तविकता से दूर
प्रियंका गांधी ने विकास दुबे एनकाउंटर पर किया सवाल, मामले में शामिल लोगों की न्यायिक जांच की मांग उठाई
Wrong news ! https://t.co/Xp8IfDtikV
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 10, 2020
मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गलत खबर है!' उनके इस ट्वीट पर फैन्स के खूब रिएक्शन आए. इस पर फैन्स का रिएक्शन आया, 'हद है यार, इधर एनकाउंटर हुआ नहीं कि फेक न्यूज वाले चालू...बहुत तेज हो यार.' यही नहीं फैन्स तो मनोज वाजपेयी से इन फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ केस करने तक की सलाह दे रहे हैं. इस खबर को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ है.
बता दें कि विकास दुबे (Vikas Dubey) को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था. गार्ड द्वारा पहचाने जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने कल रात ही उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया था. विकास दुबे को लेकर रवाना हुई गाड़ियों में सबसे आगे चल रही गाड़ी ने गुना के टोल प्लाजा के स्टॉपर पर तेजी से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद पीछे काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों ने तेजी से ब्रेक लगाए और सभी गाड़ियां असंतुलित होने लगी. ऐसे में विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जिसपर एक पुलिसकर्मी ने उसे मार दिया.