
ICSE, ISC Results 2020:आज दोपहर 3 बजे जारी होगा रिजल्ट.
ICSE, ISC Results 2020: CISCE बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है. CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी करेगा. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने बीते दिन अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय के बारे में जानकारी दी थी. CISCE बोर्ड के नोटिस के हिसाब से 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 2020 काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट और काउंसिल के करियर पोर्टल पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपनी यूनिक आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि काउंसिल ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षा के कुछ शेष पेपरों में स्टूडेंट्स को वैकल्पिक असेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला किया है, जो COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिए गए थे.