सेल ने 2000 करोड़ से अधिक के मुनाफे के साथ 61 हजार करोड़ से भी अधिक का किया कारोबार

कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के मुक़ाबले वित्त वर्ष 2019-20 में निर्यात में 54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए 11.8 लाख टन लाख का निर्यात किया

सेल ने 2000 करोड़ से अधिक के मुनाफे के साथ 61 हजार करोड़ से भी अधिक का किया कारोबार

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स समेत (PBT) कुल 3170.66 करोड़ का लाभ दर्ज किया है और टैक्स चुकाने के बाद (PAT) 2021.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है. सेल ने यह लाभ कोरोना वायरस महामारी के साथ ही चुनौतीपूर्ण बाजार की स्थितियों के बावजूद अर्जित किया है. 

इस दौरान कंपनी ने कुल 61024.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. कंपनी का वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान प्रति टन विक्रेय स्टील EBITDA 7869 रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2018 -19 के 7284 रुपये के मुक़ाबले बेहतर है. इसी के साथ कंपनी ने EBIDTA / कारोबार के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 18.35% EBITDA / कारोबार दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 15.52% के मुक़ाबले अधिक है. सेल ने वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 142.3 लाख टन विक्रय दर्ज किया है. 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के मुक़ाबले वित्त वर्ष 2019-20 में निर्यात में 54% की बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए, अब तक का सर्वाधिक 11.8 लाख टन लाख का निर्यात किया है, जो कंपनी की अपने बाज़ार के विस्तार करने की सुनियोजित रणनीतियों का परिणाम है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com