गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की कहानी, पुलिस की जुबानी, देखें VIDEO

Vikas Dubey Encounter: कानपुर पश्चिम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तो रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी पलट गई.

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की कहानी, पुलिस की जुबानी, देखें VIDEO

Vikash Dubey Killed: गाड़ी पलटने के बाद कर रहा था पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश

नई दिल्ली:

Vikas Dubey Encounter : कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने का मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) के बीच कई सवाल उठ रहे हैं. कानपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानपुर पश्चिम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तो रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी पलट गई.  

उन्होंने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने घायल पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस पार्टी ने उसको चारों तरफ से घेरकर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की. जिसमें उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, इसमें वो घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया. कितनी गोलियां लगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. पुलिस अधिकारी ने यह बातें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा विकास दुबे को मृत घोषित करने से पहले कही. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे की मौत हो गई है. 

एएनआई के मुताबिक, कानपुर जोन के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इस संबंध में पूरी जानकारी अलग से दी जाएगी. एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में बीते गुरुवार देर रात पुलिस टीम विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया. इस हमले में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. एक हफ्ते से फरार चल रहे विकास दुबे को गुरुवार (कल) को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. 

वीडियो: एनकाउंटर में विकास दुबे ढेर, उज्जैन से कानपुर ला रही थी UP STF