ICSE, ISC Result 2020: वेबसाइट हो जाए क्रैश या न हो इंटरनेट, तो SMS के जरिए ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का Result

ICSE, ISC Results 2020: CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है.

ICSE, ISC Result 2020: वेबसाइट हो जाए क्रैश या न हो इंटरनेट, तो SMS के जरिए ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का Result

ICSE, ISC Results 2020: आज जारी होगा रिजल्ट.

नई दिल्ली:

ICSE, ISC Results 2020: CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. CISCE बोर्ड 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी करेगा. रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने नोटिस जारी करके खुद रिजल्ट की तारीख और समय कंफर्म किया है. आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के स्टूडेंट्स का रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट और काउंसिल के करियर पोर्टल पर जारी किया जाएगा. 

SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी CISCE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी. इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा. 


CISCE Results 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब अपना कोर्स ICSE 10वीं  या ISC 12वीं  सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: इसके बाद अपना आईडी नंबर और इंडेक्स नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजल्ट कैसे किया गया तैयार

बता दें कि काउंसिल ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षा के कुछ शेष पेपरों में स्टूडेंट्स को वैकल्पिक असेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला किया है, जो COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिए गए थे. CISCE ने बताया था कि आंतरिक मूल्यांकन छात्र की कुशलता को मापता है और सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में औसत अंक उनकी सामान्य शैक्षणिक क्षमता का एक आकलन है. बता दें कि परिषद ने 2015 से 2019 के साथ-साथ वर्ष 2002 की बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया है. प्रत्येक कारक और वेटेज को इस प्रकार चुना गया है, जिससे इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके. असेसमेंट स्कीम को बेहतर तरीके से समझने के लिए स्टूडेंट्स CISCE बोर्ड द्वारा जारी की गई असेसमेंट स्कीम को देख सकते हैं.