
Viral Video: पानी में कूदने से पहले दरियाई घोड़े ने दांत से खींची दोस्त की पूंछ और फिर...
आपने कई बार दोस्त, भाई या फिर किसी रिश्तेदार के साथ प्रैंक किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी दरियाई घोड़े को प्रैंक करते देखा है. सिनसिनाटी जू (Cincinnati Zoo) में एक दरियाई घोड़े (Hippopotamus) ने अपने दोस्त के साथ मजाक किया, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में जो गैंडा दिखाई दे रहा है, उसका नाम फियोना है. जिसकी शरारत का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
कोरोनावायरस लॉकडाउन में काम कर रहे डिलीवरी ड्राइवर को 8 साल की बच्ची ने साइन लैंग्वेज में कहा- थैंक्यू, देखें Video
बाघिन के लिए दो बाघों के बीच हुई खतरनाक जंग, हवा में उछलकर किया Attack और फिर... देखें पूरा Video
चाय वाले ने गजब अंदाज में बनाई कोल्ड कॉफी, IAS बोला- 'कभी नहीं देखी ऐसे बनते हुए...' - देखें Viral Video
9 जुलाई को सिनसिनाटी जू ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर यह क्लिप शेयर की. साथ ही कैप्शन लिखा, 'नॉटी फियोना.' वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडा गुफा से बाहर निकलता है और खड़ा हो जाता है.
उसके पास एक और दरियाई घोड़ा उल्टा खड़ा होता है. वो बाहर निकलता है और दरियाई घोड़े की पूंछ को खींच लेता है. फिर वो मस्ती-मस्ती में पानी में छलांग लगा देता है और तैरने लगता है.
देखें Video:
यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो के अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोगों को शरारती दरियाई घोड़े की मस्ती खूब पसंद आ रही है. लोगों ने दरियाई घोड़े की मस्ती का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा, 'फियोना कितनी प्यारी है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह देखकर मजा आ गया. मैं बार-बार इस वीडियो को देख रही हूं.'