Vikas Dubey, accused of killing 8 policemen in Kanpur, was killed in an encounter. Gangster Vikas Dubey's gang had gunned down 8 policemen with bullets in Bikeru village of Chaubepur in Kanpur on the night of 2 July. From the next morning, the UP police got involved in the development of gangs. After the incident after 2 July, Vikas Dubey continued to dodge the police and reached Madhya Pradesh via UP to Haryana and then Rajasthan. Vikas was arrested from the Mahakal temple in Ujjain on Thursday as surrender. The UP police were taking him to Kanpur, but on the way, the same development took place, for which he was running away. The police shot him dead in an encounter. Police say that Vikas tried to escape by snatching the police pistol after the vehicle overturned in the rain. Killed in police retaliation. Politics has also started since Vikas Dubey's encounter. Other opposition parties including Congress, SP have attacked the government.
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
Priyanka Gandhi wrote - The culprit is over, what about the crime and the people who protected it?
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
Akhilesh Yadav said - the government survived the reversal
1. कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। 1/2— Mayawati (@Mayawati) July 10, 2020
Mayawati made two consecutive tweets
2. यह उच्च-स्तरीय जाँच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है। 2/2— Mayawati (@Mayawati) July 10, 2020
अपराधी विकास दुबे के काउंटर पर श्री दीपक सिंह MLC ने कहा पाप और पापी दोनों का अंत होना चाहिए- कांग्रेस pic.twitter.com/00CG2iv8ri— आफिस दीपक सिंह कांग्रेस (@Deepaksinghinc2) July 10, 2020
विकास दुबे का 2017 का कबूलनामा वाला वीडियो देखिए। कई भाजपा नेताओं का नाम लिया है। इस बार भी सत्ता में बैठे और नाम बाहर आते।
यूपी सरकार फाइल बंद करके सवालों पर ताला लगाने के मूड में है। लेकिन सवाल यह है कि सत्ता के गलियारों में विकास को किसका सरंक्षण था?
pic.twitter.com/kQ0k6BtesG— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 10, 2020
विकास दुबे मारा गया।
लेकिन उसके सहयोगी और सत्ता में धाक रखने वाले जय बाजपेई, प्रमोद विश्वकर्मा और पुलिस अधिकारियों की भी उसका साम्राज्य खड़ा करने बड़ी भूमिका है। क्या उनसे कोई पूछताछ होगी? pic.twitter.com/0jApCFBsHV— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 10, 2020
जिसका था अंदेशा वही हो गया,कानपुर काण्ड का मुख्य आरोपी विकास दुबे अगर मुँह खोलता तो कई बड़े नेता और अफ़सर नहीं रहते अपना मुँह खोलने लायक! कोई तो बड़ा शख़्स है,इसके पीछे जो नहीं चाहता था कि विकास दुबे मजिस्ट्रेट के सामने सच्चाई बताता उससे पहले बंद कर दी गयी वो ज़ुबान!— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 10, 2020