
उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुए विकास दुबे एनकाउंटर मामले में एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसे इसी मामले से जोड़कर देखा रहा है. राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में विकास दुबे का एनकाउंटर करके कई लोगों को बचाने का आरोप लगाया है. दरअसल, पिछले शुक्रवार को कानपुर के बिकरु में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे विकास को राजनीतिक संरक्षण मिलने के आरोप लगाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें
विकास दुबे एनकाउंटर पर बोलीं उमा भारती- हत्यारे का संहार हुआ, लेकिन 3 बातें रहस्य की परत में
विकास दुबे एनकाउंट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अगर उसे भागना ही था, तो उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण ही क्यों किया?
Vikas Dubey Encounter: लखनऊ ADG प्रशांत किशोर ने बताया- 12 लोग अब भी फरार, एनकाउंटर में 6 पुलिस वाले घायल
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक शेर लिखा है. उन्होंने लिखा, 'कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली.'
कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2020
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली
कई विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि विकास दुबे का एनकाउंटर उसकी मदद कर रहे लोगों को बचाने के लिए किया गया है.