
नई दिल्ली: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया है। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी दल इस मुठभेड़ पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर आंसू बहाने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही राउत ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 15 दिन लॉकडाउन: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या खुला-क्या बंद
वर्दी पर हमला करने का मतलब, कोई कानून या व्यवस्था नहीं है
शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि विकास दुबे ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। वर्दी पर हमला करने का मतलब है कि कोई कानून या व्यवस्था नहीं है। राज्य पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करना जरूरी है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या फिर उत्तर प्रदेश। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आंसू बहाने की आवश्यता नहीं है। पुलिस कार्रवाई पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?
यह भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटरः सवाल उठे हैं-उठेंगे भी, लेकिन सच ये है दुर्दांत का हो गया अंत
विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि विपक्षी दलों ने मुठभेड़ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले में सपा से लेकर कांग्रेस और बसपा ने भी सरकार पर हमला बोला है।
प्रिंयका गांधी
प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी ने अपने शायराना अंदाज में इस मामले पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।
कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2020
अखिलेश यादव
वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा। अखिलेश ने अपने ट्वीट में उस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सवाल उठाए हैं, जिसमें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया गया था।
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
यह भी पढ़ें: देश का पहला एनकाउंटर: यहां हुई थी मुठभेड़, इस माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन
इस तरह मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे
बता दें कि कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों के मुख्य आरोपी विकास दुबे को यूपी पुलिस उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद कानपुर वापस ला रही थी। तभी रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस मौके का फायदा उठाकर गैंगस्टर विकास घायल पुलिसकर्मी की पिस्तौल लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
यह भी पढ़ें: 12th का रिजल्ट जारी: 96.84 फीसदी बच्चे हुए पास, जानें क्या है इस बार खास
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।