
नेहा (Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने हाल ही में अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) की बेटी मेहर (Mehr) के क्रिब (Crib) में सोते हुए की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अंगद, बेटी के बेड पूरी जगह घेर कर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनके पैर बाहर की तरफ लटके हुए हैं. वहीं दोनों की बेटी क्रिब में एक कोने में खड़ी हुई दिखाी दे रही है.
यह भी पढ़ें
बारिश में सुपरमार्केट के बाहर मालिक का इंतजार कर रहा था डॉग तभी सिक्योरिटी गार्ड ने किया ऐसा, देखें Viral Pic
टीवी एक्टर ने किया प्यार से बेटी को किस तो बेटी ने इस तरह किया रिएक्ट, Viral Photo ने जीता फैन्स का दिल
कोरोनावायरस होने के बाद इस शख्स के शरीर का हुआ ऐसा हाल, खुद को आइने में देख निकल पड़े आंसू
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी मैरिड लाइफ का एक सीक्रेट भी बताया है. नेहा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''अंगद बेदी ने एक बार फिर पूरा बेड घेर लिया''. इस पोस्ट पर अंगद बेदी ने रिप्लाई करते हुए कई सारे हंसने वाले इमोजी शेयर किए हैं.
नेहा द्वारा शेयर की गई इस फोटो को देख अधिकतर लोगों का मनोरंजन हो रहा है और कई इस पर हंसने वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''एक बेड पर दो बच्चे''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''जैसे पिता, वैसी बेटी''.
बता दें, अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने साल 2018 में शादी की थी और इसके 6 महीने बाद दोनों ने मेहर का स्वागत किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा के शो #NoFilterNeha पर अंगद बेदी ने बताया था कि उन्हें लगा कि शादी से पहले ही उनका बेबी दुनिया में आ जाएगा और उन्होंने किस तरह से अपने पेरेंट्स को इस बारे में बताया.
अंगद ने कहा कि ''नेहा के पेरेंट्स मुझे पसंद करते थे लेकिन वो प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के लिए उस वक्त रेडी नहीं थे. मैंने बस एक दम से बोल दिया. मैंने कहा, ''आप जानते हैं हम दोनों माता-पिता बनने वाले हैं''. इसके बाद सब एक दम शांत हो गए. इस वजह से मां एक दम से नाराज हो गईं और हम दोनों की बहुत डांट पड़ी''.
गौरतलब है कि इस साल मई में अंगद और नेहा ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह लॉकडाउन के बीच फैन्स के साथ मनाई. अपनी सालगिरह के मौके पर दोनों ने इंस्टा लाइव किया था और फैन्स के सवालों के जवाब दिए थे.