महाराष्ट्र में कोरोना के 6875 नए मामले आए सामने, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 88,000 के पार

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 88,795 हो गयी जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 6875 नए मामले आए सामने, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 88,000 के पार

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 88,795 हो गयी.

मुंबई:

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 88,795 हो गयी जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इस घातक वायरस के कारण महानगर में 68 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,129 हो गयी. बुधवार शाम से अस्पतालों से 591 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद यहां स्वस्थ हो गए लोगों की संख्या बढ़कर 59,751 हो गयी. विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67 प्रतिशत हो गयी है. नगर में अब 23,915 लोग संक्रमित हैं.

बीएमसी के अनुसार शहर में कोरोना वायरस मामलों के दोगुना होने की दर जून के अंत तक 41 दिन थी और अब यह 47 दिन हो गयी है. शहर में 6,634 इमारतों को सील कर दिया गया है और झुग्गियों और अन्य स्थानों पर 746 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं जहां एक या एक से अधिक मरीज मिले हैं.

पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 6,875 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 2,30,599 हो गए जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या 9,667 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 4,067 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,259 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 93,673 उपचाररत मामले हैं. बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अभी तक 12,22,487 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है.

भारत में प्रति 10 लाख आबादी में कोरोना से होने वाली मौतें दुनिया में सबसे कम : सरकार