Coronavirus India Live News Updates: कोविड-19 के मामलों की संख्या सात लाख के पार, मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार से अधिक

India COVID-19 Cases Updates: मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है.

Coronavirus India Live News Updates: कोविड-19 के मामलों की संख्या सात लाख के पार, मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार से अधिक

India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए. वहीं, 467 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 20,160 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवे दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है.' कोविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

Jul 07, 2020 11:28 (IST)
रेलवे के 872 कर्मी, उनके परिवार के सदस्य और सेवानिवृत्त कर्मी संक्रमित
 न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे के 872 कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और सेवानिवृत्त कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 86 की मौत हो चुकी है.
Jul 07, 2020 10:02 (IST)
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 लाख पार

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-719,665

अब तक ठीक हुए : 439948

अब तक हुई मौत-20160

24 घन्टे में 22252 नए मामले

24 घंटों में 467 लोगों की मौत

रिकवरी रेट-61.13 %
Jul 07, 2020 08:58 (IST)
नोएडा प्रशासन की सख्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को तीन दिन के अंदर काम पर लौटने को कहा और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Jul 07, 2020 06:09 (IST)
झारखंड में 39 नए COVID-19 मामले दर्ज़ किए गए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,854 और धनबाद में एक मरीज के मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है.