बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी कोरोना से संक्रमित, CM आवास परिसर को किया गया सैनिटाइज

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी कोरोना से संक्रमित, CM आवास परिसर को किया गया सैनिटाइज

मुख्यमंत्री ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी. (File pic)

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास में रह रहीं उनकी एक भतीजी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री की भतीजी के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी. बिहार विधान परिषद के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक जदयू नेता गुलाम गौस के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Video: नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच खींचतान



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com