कोरोनावायरस से संक्रमित हुए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो : रिपोर्ट

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो : रिपोर्ट

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित. (फाइल फोटो)

ब्रासीलिया:

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. न्यूज एजेंसी AFP ने यह खबर दी है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने मंगलवार को खुद इसकी घोषणा की कि वह कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह 'बिल्कुल ठीक' हैं और मामूली लक्षण नजर आए हैं.

बता दें कि ब्राजील दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. ब्राजील में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 16 लाख 23 हजार से ज्यादा है, जबकि 65 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. ब्राजील में बी 4 लाख 95 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, वहीं  10 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

वहीं, ब्राजील से ऊपर अमेरिका है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अमेरिका में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 29 लाख 35 हजार से ज्यादा है. अमेरिका में अभी 18 लाख 81 हजार से ज्यादा ऐक्टिव मामले हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com