कानपुर : विकास दुबे की घर के सामने वाली छत से मिले बम, उसके गुर्गों या मोस्ट वांटेड क्रिमिनलों की ये हैं 15 तस्वीरें

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार होने वाले विकास दुबे की तलाश में पुलिस पूरे उत्तर प्रदेश की खाक छान रही है. हालांकि घटना को बीते कई दिन हो चुके हैं लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन पुलिस को तलाशी के दौरान विकास दुबे के घर के सामने वाली घर की छत से बम मिले हैं.

कानपुर : विकास दुबे की घर के सामने वाली छत से मिले बम, उसके गुर्गों या मोस्ट वांटेड क्रिमिनलों की ये हैं 15 तस्वीरें

Kanpur News : पुलिस पर हमला करने के लिए ये बम रखे गए होंगे

लखनऊ:

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार होने वाले विकास दुबे की तलाश में पुलिस पूरे उत्तर प्रदेश की खाक छान रही है. हालांकि घटना को बीते कई दिन हो चुके हैं लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन पुलिस को तलाशी के दौरान विकास दुबे के घर के सामने वाली घर की छत से बम मिले हैं. माना जा रहा है ये पुलिस पर हमला करने के लिए ही वहां पर रखे गए होंगे. वहीं विकास दुबे के घर से पुलिस को खाली राशन कार्ड, मुकदमों के दस्तावेज, वायरलेस सेट का एक माइक, सीसीटीवी कैमरे की रैम, कारतूस, कीलें,  साथ ही नौकर और नौकरानी की दो अलग अलग नाम से मिली आईडी मिली हैं. नौकर दयाशंकर के नाम से दो आई़डी और नौकरानी रेखा के नाम की भी दो आईडी मिली है. 

पुलिस ने जारी की विकास के गुर्गों की तस्वीर 

ig92jka8

पुलिस ने इसके साथ ही करीब 15 अपराधियों की तस्वीर सहित एक लिस्ट जारी की है जिसमें उनको मोस्ट वांटेड या विकास दुबे के सहयोगी बताया गया है. इनके बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं.

सीओ देवेंद्र मिश्रा की चिट्ठी बनी रहस्य
शहीद CO देवेंद्र मिश्र के वॉयरल पत्र की जांच के लिए अब आईजी रेंज लखनऊ, लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.  इसके पहले ADG ज़ोन कानपुर, जेएन सिंह को मिली थी.  लक्ष्मी सिंह ने बिल्हौर के सीओ दफ्तर में स्टाफ से बन्द कमरे में पूछताछ की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के पास नहीं है चिट्ठी का कोई रिकॉर्ड
विकास दुबे और चौबेपुर के निलंबित थाना अध्यक्ष विनय तिवारी के बीच कथित संबंधों को जाहिर करने वाले मारे गये पुलिस उपाधीक्षक के पत्र का पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.  पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा का एक कथित पत्र सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी और माफिया सरगना विकास दुबे के बीच संबंध होने के गंभीर आरोप लगाए थे.