Kumkum Bhagya: लॉकडाउन के बाद रणवीर और प्राची की लवस्टोरी में आने वाला है नया ट्विस्ट, दिखेगा यह नया किरदार

Kumkum Bhagya: सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया स्टारर पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' भी एक बार फिर फैन्स का मनोरंजन करने के लिए आने वाला है. सीरियल की दोबारा शुरुआत रणवीर और प्राची (Mugdha Chapekar) की लव स्टोरी से होगी.  

Kumkum Bhagya: लॉकडाउन के बाद रणवीर और प्राची की लवस्टोरी में आने वाला है नया ट्विस्ट, दिखेगा यह नया किरदार

Kumkum Bhagya: 'कुमकुम भाग्य' में आएगा ये नया ट्विस्ट

खास बातें

  • 'कुमकुम भाग्य' 13 जुलाई से होगा दोबारा शुरू
  • लॉकडाउन के बाद आएगा ये नया ट्विस्ट
  • होगी इस नए शख्स की एंट्री
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देश में लगा लॉकडाउन (Lockdown) अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. वहीं अब सबकी जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. मुंबई में धारावाहिकों की शूटिंग भी शुरू हो गई है. अब जी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय सीरियलों की शूटिंग भी शुरू हो गई है. सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया स्टारर पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' भी एक बार फिर फैन्स का मनोरंजन करने के लिए आने वाला है. सीरियल की दोबारा शुरुआत रणवीर और प्राची (Mugdha Chapekar) की लव स्टोरी से होगी.  

'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के लॉकडाउन (Lockdown) से पहले एपिसोड में दिखाया जा रहा था कि रणवीर ने प्राची से अपने प्यार का इजहार कर दिया था, जिसके बाद प्राची ने इस बात से इंकार करते हुए कि वह भी रणवीर से प्यार करने लगी है, उससे दूरी बनानी शुरू कर दी.  वहीं, रणवीर की शादी माया से होने वाली है. वहीं, 'कुमकुम भाग्य' 13 जलाई को दोबारा ऑनएयर होने वाला है, हालांकि, इस बार यह शो नए ट्विस्ट और टर्न के साथ शुरू होगा. सीरियरल में अब एक नए शख्स की एंट्री होगी, जो प्राची और रणवीर की जिंदगी में काफी मुसीबतें लेकर आएगा.   

'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में नई एंट्री करने वाला यह नया शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्टर मनीष खन्ना  (Manish Khanna) हैं, जो सीरियल में माया के अंकल दुष्यंत सिंह चौबे का किरदार निभाएंगे. दुष्यंत सिंह चौबे प्राची और रणवीर की जिंदगी को मुसीबतों से भर देंगे. 'कुमकुम भाग्य' में जुड़ने को लेकर मनीष खन्ना ने कहा, "'कुमकुम भाग्य' टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो है और इससे जुड़ना काफी गर्व की बात है. जी टीवी पर यह मेरा दूसरा निगेटिव किरदार है. मुझे लगता है कि जो मैं रणवीर और प्राची की जिंदगी में ट्विस्ट लेकर आऊंगा, दर्शक उसे बहुत पसंद करेंगे. हमने शूटिंग शुरू कर दी है और मैं सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com