
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले सोमवार को सात लाख के पार पहुंच गए. वहीं 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को लगातार चौथे दिन देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए. वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया था. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है. .
India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को तीन दिन के अंदर काम पर लौटने को कहा और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.