कुख्यात अपराधी विकास दुबे का दावा- BJP विधायकों ने की थी उसकी मदद, 2017 में हुई पूछताछ का वीडियो आया सामने

विधायकों ने इसे फर्जी बताया है. विधायकों का कहना है कि विकास बड़ा अपराधी है और उसने एसटीएफ से बचने के लिए सत्ताधारी विधायकों के नाम का इस्तेमाल किया है.

कुख्यात अपराधी विकास दुबे का दावा- BJP विधायकों ने की थी उसकी मदद, 2017 में हुई पूछताछ का वीडियो आया सामने

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का दोषी विकास दुबे

कानपुर/लखनऊ:

कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि कानपुर के BJP के दो विधायक अभिजीत सिंह सांगा और भगवती सागर ने बचने में उसकी मदद की थी. विकास दुबे की ओर से यह दावा 2017 में हुई एक पुलिस पूछताछ के दौरान किया गया था. हालांकि, दोनों विधायकों ने इसे फर्जी बताया है. विधायकों का कहना है कि विकास बड़ा अपराधी है और उसने एसटीएफ से बचने के लिए सत्ताधारी विधायकों के नाम का इस्तेमाल किया है. पूछताछ के दौरान जब विकास दुबे से पूछा गया कि मुकदमे में जो गवाह हलफनामा देकर मुकर रहे हैं, उसमे किसने मदद की, थाने में जो तुम्हारा हलफनामा पड़ रहा है तो उसको देने के लिए क्या तुमने दबाव बनवाया था. इस पर दुबे ने कहा, "दबाव जैसा कुछ नहीं है, लेकिन अपना प्रयास किया था, अपने क्षेत्र के स्थानीय नेताओं और प्रबुद्ध लोगों के द्वारा.

जब पुलिस ने पूछा ये लोग कौन-कौन हैं? तो दुबे ने बताया, "हमारे स्थानीय विधायक भगवती प्रसाद सागर हैं और अभिजीत सिंह सांगा और हमारे ब्लॉक प्रमुख राजेश कमल, जिला पंचायत अध्यक्ष विपिन कटियार और 4-5 प्रधान लोग भी हैं.

कानपुर के दरिंदे विकास दुबे ने अपराध की दुनिया में कुछ इस तरह जमाया अपना सिक्का

पुलिस ने पूछा कि क्या इन लोगों ने डराया धमकाया भी? इस पर विकास ने कहा, "नहीं डराया धमकाया नहीं. इन्होंने समझाया था कि अगर ये फर्जी है तो इनकी (विकास दुबे) मदद करो, अगर ये मुल्ज़िम है तो कोई बात नहीं. हालांकि, यह मामला फर्जी है इसलिए आप इनके लिए जो कुछ भी साथ देना चाहो."

बिठूर विधानसभा से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, "ये एक सोची समझी साजिश है. उसकी नियत है हमेशा सत्ता का संरक्षण प्रदर्शित करने की. मैंने इस पूरे मामले पर अपने वकील से राय ली है. उसके ऊपर विधित कार्रवाई करने जा रहा हूं. सबसे पहले इस पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा ताकि भविष्य में वो ऐसी साजिश न रचे."

कानपुर एनकाउंटर में शामिल पुलिस अध‍िकारी ने बयां किया मुठभेड़ का वो भयावह मंजर...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर का कहना है कि विकास दुबे तो उनका दुश्मन है. उनके चुनाव में भी उनके खिलाफ बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में मतदाताओं को आतंकित कर रहा था. मैं उसकी मदद क्यों करूंगा. विकास दुबे से उनका कोई संबंध नहीं रहा है. यह फर्जी है. आज तो वैज्ञानिक युग है, चाहे तो कॉल डिटेल्स निकाल लीजिए. किसी भी अधिकारी से पूछ लीजिए कि मैंने कभी उसके पक्ष में फोन किया. उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि मैंने कभी उसकी मदद की है तो मुझे सख्त से सख्त सजा मिले.

कानपुर का दरिंदा विकास दुबे, जिसे 40 थानों की पुलिस ढूंढ रही है...