UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

कोरोना को लेकर प्रदेश के 2915 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों के 8,32,159 मकानों के 48,57,033 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की…

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: कोरोना को लेकर प्रदेश के 2915 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों के 8,32,159 मकानों के 48,57,033 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 8,628 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किये गये लोगों की संख्या 9,754 है। प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4588 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्कमैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 6570 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5448 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में 35 सामुदायिक किचन चल रहे हैं। इन बस्तियों में 9,54,197 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया है।

ये भी पढ़ें: पर्चा बनवाने की लाइन में लगी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, अब होगी जांच

मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी

इस बात की जानकारी आज यहां अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.14 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को एक-एक हजार रूपये के आधार पर कुल 33.79 लाख लोगों को 337.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

बसों में यात्रा के दौरान मास्क पहनने की सलाह

उन्होंने बताया कि प्रदेश की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट एवं मास्क सहित कुल 70 इकाईयां हैं। प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तेल मिल एवं 332 दाल मिल संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 6,022 बसों में 7,13,980 लोगों ने यात्रा की। बसों में यात्रा के दौरान यात्री मास्क आवश्य पहने। बसों में उपलब्ध सैनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

ये भी पढ़ें: दबंगों ने घर में घूसकर परिवार को बुरी तरह पीटा, Video वायरल

एक दिन में 25,918 सैम्पल की जांच की गयी

उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 25,918 सैम्पल की जांच की गयी। पिछले 3 दिनों की औसत टेस्टिंग संख्या 26,993 प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8,718 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 19,109 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। जिनमें कल 348 लोग उपचारित होकर अपने घर जा चुके हैं। विगत 24 घण्टे में 933 मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाये हैं। 9,754 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन में रखा गया है।

ये भी पढ़ें: आर्यन नर्वत: ऐसी शख्सियत जिसने लोगों को दी नई जिंदगी, समाज सेवा ही माना धर्म

उन्होंने बताया कि अब तक केजीएमयू, लखनऊ द्वारा 1,35,626, जेएनमेडिकल कालेज, अलीगढ़ द्वारा 30,498, आईएमएस बीएचयू वाराणसी द्वारा 58,855, एलएलआरएम मेडिकल कालेज, मेरठ द्वारा 60,264, एसजीपीजीआई, लखनऊ द्वारा 70,695, आरएमआरसी, गोरखपुर द्वारा 34568, बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर द्वारा 26544, यूपीआरआईएमएस सैफई,

इटावा द्वारा 38,357, एमएलबीएमसी, झांसी द्वारा 32,941, एमएलएनएमसी प्रयागराज द्वारा 38,829, आरएमएलआईएमएस, लखनऊ द्वारा 50,161, एसएनएमसी, आगरा द्वारा 29,866, जीएसवीएम, कानपुर द्वारा 45,996, जीआईएमएस, गे्रटर नोएडा द्वारा 13,040, आईवीआरआई, बरेली द्वारा 17,391, एनआईबी नोएडा द्वारा 36,993 तथा बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट द्वारा 11,865 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 8,87,997 सैम्पल की जांच की गयी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने CM योगी को घेरा, बोली- गुंडे, माफियाओं को संरक्षण दे रही सरकार