
मिट्टी के ऊपर फिसलते हुए बच्चे का video हुआ वायरल
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर हैशटैग मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गांव के बच्चे मिट्टी और पानी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, असली खुशहाली देखनी है तो भारतीय गावों में चले जाइए.
यह भी पढ़ें
लकड़ियां उतारने के लिए लोगों ने उठा दी जीप, देसी जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा हैरान, बोले- Crazy - देखें Video
11 साल की उम्र में माता-पिता की हुई मौत, रेहड़ी पर किया काम और फिर ऐसे बदल गई किस्मत
कोरोना के बीच बीयर शॉप ने शराब बेचने का लगाया गजब का जुगाड़, आनंद महिंद्रा बोले- 'चालाक लेकिन...' - देखें Video
नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने इस वीडियो को ट्वीट और आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. साथ ही महिंद्रा ने लिखा यह वीडियो जीवन से सरल सुख को दर्शाता है. आगे महिंद्रा लिखते हैं कि यह वीडियो मुझे इस वर्चुअल ऑफिस में मंडे मोटिवेशन देती है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से बाकी लोगों की तरह आनंद महिंद्रा भी वर्क फ्रॉर्म होम कर रहे हैं. इस 22 सेकेंड के वीडियो में बच्चे का एक समहू कीचड़ से फिसलते हुए हुए पानी में कुदते हुए नजर आ रहे है.
Happiness is This ????
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) July 4, 2020
Experiences only Indian Villages can give! #GaonSepic.twitter.com/ik1n1IKCQa
महिंद्रा ने लिखा Covid 19 से पहले हमारी लाइफ कितनी सिंपल और सरल थी. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा. ये वीडियो मेरे लिए #MondayMotivaton का काम कर रही है. और मेरे ऑफिस के काम करने में सहायता कर रही है.