तमिलनाडु में COVID-19 के 4,150 नए मामले सामने आए, 60 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस महामारी के 4,150 नए मामले सामने आए हैं जबकि 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,510 हो गई है.

तमिलनाडु में  COVID-19 के 4,150 नए मामले सामने आए, 60 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई

तमिलनाडु में रविवार को लगातार चौथे दिन इस वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए.

खास बातें

  • राज्य में लगातार चौथे दिन इस वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए
  • राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1,11,151 पहुंच गई.
  • रविवार को राज्य में इस महामारी के 4,150 नए मामले सामने आए हैं
चेन्नई:

तमिलनाडु में रविवार को लगातार चौथे दिन इस वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1,11,151 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस महामारी के 4,150 नए मामले सामने आए हैं जबकि 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,510 हो गई है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के कोयंबटूर से एक विधायक के भी संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक नौ विधायक इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं.

बुलिटेन के मुताबिक रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से 2,186 लोगों को इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई और इसके साथ ही अब ठीक हुए लोगों की संख्या 62,778 हो गई है. राज्य में अभी 46,860 मरीजों का इलाज चल रहा है. परीक्षण बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है तथा 34,831 परीक्षण किए गए हैं. अब तक 13.41 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं.

कोरेाना संक्रमण में राज्य में 37 जिलों में सबसे ऊपर चल रहे चेन्नई में रविवार को गिरावट आयी तथा शनिवार के 1842 नए मामले के मुकाबले रविवार को 1713 नए मामले सामने आए. जो 4150 नए मामले सामने आए हैं उनमें 73 अन्य स्थानों से राज्य में लौटे हैं. अब तक राज्य में जिन 1510 मरीजों की मृत्यु हुई है उनमें से 1054 चेन्नई से थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: देश में कोरोना के 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22,771 नए मामले



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)