
नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बीच ट्विटर गेम (फाइल फोटो)
पटना केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच इन दिनों राजनीतिक मोर्चे पर सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. इसका उदाहरण रविवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जन्मदिन पर भी देखने को मिला. सबसे पहले बिहार भाजपा के नेताओं ख़ासकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उन्हें फ़ोन कर बधाई दी और उसके बाद ट्वीट किया.
पासवान ने कोरोना और चीन के साथ अपनी सीमा के बचाव में बीस सैनिकों के जान न्योछावर करने की घटना के बाद किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम से इनकार कर दिया था. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात में नौ बजे के बाद पासवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया और उसका रामविलास पासवान ने गर्मजोशी से जवाब भी दिया. उसके बाद उस ट्वीट को डिलीट कर एक सामान्य धन्यवाद का ट्वीट उनके टाइमलाइन पर दिखा.
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार श्री @SushilModi जी। https://t.co/OkW2f9qVVO
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 5, 2020

(नीतीश कुमार का ट्वीट और रामविलास पासवान का जबाव)
माना जा रहा हैं कि चिराग़ विधान परिषद के बारह राज्यपाल कोटे की सीट में अपनी पार्टी के लिए हिस्सेदारी चाहते हैं. साथ ही विधानसभा के लिए उनकी जो सीटों की माँग है वो शायद नीतीश या भाजपा इस बार देने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चिराग पासवान के पास न तो दस से ज़्यादा उम्मीदवार ढंग का है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि चिराग़ हवा में जों राजनीतिक ताना बाना बुन ले, लेकिन ज़मीनी राजनीतिक सचाई से उन्हें वास्ता नहीं पड़ा है.