Coronavirus Updates: भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे अधिक संक्रमित देश, मरीजों की तादाद सात लाख के करीब

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रविवार की सुबह समाप्त 24 घंटे में 25000 नए केस दर्ज किए गए और 613 लोगों की मौत हो गई

Coronavirus Updates: भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे अधिक संक्रमित देश,  मरीजों की तादाद सात लाख के करीब

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में रविवार को देर शाम कुछ राज्यों से मिले आंकड़ों के बाद संक्रमितों की संख्या 6 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है और अब तक 19 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डाटा के हिसाब से रूस में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 80 हजार 283 है. भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है. अमेरिका में कोरोना के 28 लाख 39 हजार से ज्यादा मामले हैं, वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 15 लाख 77 हजार है. अमेरिका में इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से अब तक 1 लाख 29 हजार 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं, ब्राजील में इससे 64 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. भारत में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हर दिन सुबह जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 25000 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 613 लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में दर्ज किया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

Jul 06, 2020 09:46 (IST)
भारत कोरोना के आंकड़ों में दुनिया मे तीसरे स्थान पर

रूस को आंकड़ों में पीछे छोड़ते हुए भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-6,97,413

अब तक ठीक हुए : 4,24,433

अब तक हुई मौत-19,693

24 घन्टे में 24,248 नए मामले

24 घंटों में 425 लोगों की मौत

रिकवरी रेट-60.85%

Jul 06, 2020 07:44 (IST)
मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 33 और लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 33 और लोग संक्रमित पाये गये हैं. जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 77 पहुंच गई.
Jul 06, 2020 07:43 (IST)
गोवा में एक दिन में रिकॉर्ड 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद रविवार को रिकॉर्ड 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं और 72 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.
Jul 06, 2020 07:42 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,807 हो गए.