
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पूरी तरह से अपनाया शाकाहारी जीवन
खास बातें
- शिल्पा शेट्टी ने पूरी तरह से अपनाया शाकाहारी जीवन
- एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
- बेटे के साथ खेतों में सब्जियां छांटती दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, उन्होंने पूरी तरह से शाकाहारी जीवन अपनाने का निर्णय किया है. इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. अपने वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बेटे वियान के साथ खेतों में सब्जियां छांटती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं वातावरण में अपने कार्बन फुटप्रिंट्स कम करना चाहती हूं.
यह भी पढ़ें
सुष्मिता सेन की 'आर्या' पर शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर दिया रिएक्शन, तो एक्ट्रेस बोलीं- यहां आपके जैसा कोई नहीं...
मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने यूं किया योगा, खूब देखा जा रहा Video
International Day of Yoga 2020: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए करती हैं योग, देखें Photo और Video
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह निर्णय मेरे लिए थोड़ा कठिन था और असंभव भी लगता था. लेकिन अब मैंने शाकाहार को पूरी तरह से अपना लिया है. प्राथमिक तौर पर मैं पर्यावरण में अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना चाहती हूं. इन वर्षों में मैंने महसूस किया है कि भोजन के लिए पशुधन की खेती ने न केवल जंगलों को नष्ट किया है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का सबसे बड़ा स्त्रोत भी रहा है. हमारे ग्रह जिस जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं, उसके लिए यह प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं."
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "शाकाहारी भोजन का पालन करना न केवल जानवरों के लिए फायदेमंद रहेगा. बल्कि यह हमें हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे से भी बचा सकता है. इसलिए प्रकृति को वापस देने के लिए जो बेस्ट मैं कर सकती थी मैंने उसका निर्णय कर लिया है. नॉनवेजिटेरियन होने के नाते, मेरे यू-ट्यूब चैनल पर कई डिश नॉनवेजिटेरियन हैं. मैं उनमें से किसी को भी डिलीट नहीं करुंगी. लेकिन आगे मैं अपना पूरा ध्यान अब शाकाहारी चीजों पर ही लगाउंगी." शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.