
अब तक राज्य भर में 11,12,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है. (file pic)
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई. राज्य में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 7,074 नए मामले सामने आए थे. विभाग ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने के बाद 3,658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई कुल 151 मौतों में से 69 मुंबई में जबकि 20 पुणे में हुई हैं.
कुल 6,555 नए मामले में से सबसे ज्यादा 3,941 नए मामले मुंबई से हैं. फिलहाल राज्य में 86,057 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक राज्य भर में 11,12,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
रविवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे 25000 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 613 लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में दर्ज किया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था.
इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के बेहद करीब पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए और इस दौरान 63 लोगों की जान चली गई. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के अभी 99,444 मामले हैं और अब तक 3067 की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 3083 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 71,339 हो गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)