
सोनू सूद (Sonu Sood) से शख्स ने मांगी मदद
खास बातें
- सोनू सूद का ट्वीट हुआ वायरल
- एक्टर से शख्स से मांगी मदद
- तो सोनू सूद का यूं आया रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों को उनके मूल निवास भेजने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. रोजाना उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोनू सूद के इस मेहनत की खूब तारीफ भी हो रही है और लोग उन्हें अपना मसीहा बता रहे हैं. अब हाल ही में जब एक शख्स ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद (Sonu Sood Twitter) से अपने गांव तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी, तो एक्टर ने भी इसका बेहद ही बखूबी जवाब दिया. दरअसल, शख्स ने सोनू सूद से मुंबई से यूपी को जोनपुर जाने के लिए ट्वीट के जरिए मदद मांगी, तो एक्टर ने उन्हें उनके घर पहुंचाने का वादा किया.
यह भी पढ़ें
सोनू सूद ने अपने बेटे को पीठ पर चढ़ाकर लगाए पुश अप्स, Video देख हो जाएंगे हैरान
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को सोनू सूद ने बताया त्रासदी, बोले- लोग इनके बारे में बात करना भूल जाएंगे, जब...
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में काम कर चुके सुरेंद्र राजन की आर्थिक स्थिति हुई खराब, तो सोनू सूद ने यूं बढ़ाया मदद का हाथ
अक्षय कुमार ने करण जौहर की चुगली करने को लेकर यूं लगाई क्लास, वायरल हुआ थ्रोबैक Video
आपके नाम में राम भी है और धनी भी ..तो काहे चिंता करते हो रामधनी। आपको और आपके परिवार को घर पहुँचा देंगे। दो दिन पहले बोले होते तो अभी घर पर होते। करते हैं कुछ https://t.co/kvyGP1XgOx
— sonu sood (@SonuSood) July 5, 2020
शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "हैलो सर मेरा नाम रामधनी प्रजापति, 3 महीने से मैं और मेरा परिवार मुंबई में फंसे हैं. कामभी बंद हो गया और जो पैसे थे वो भी खत्म हो गए हैं.अब हम अपने गांव जाना चाहते हैं, यूपी के जोनपुर. बीबी और 3 बच्चे है अभी घर चलाना मुश्किल हो रहा है, कृपया सर हमारी मदद करें." रामधनी प्रजापति के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, "आपके नाम में राम भी है और धनी भी...तो काहे चिंता करते हो रामधनी."
आमिर खान की बिटिया इरा खान नए घर में हुईं शिफ्ट, बोलीं- मेरे नए घर को तो देखो, देखें Photo
सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे लिखा, "आपको और आपके परिवार को घर पहुंचा देंगे. दो दिन पहले बोले होते तो अभी घर पर होते. करते हैं कुछ." सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्टर के इस ट्वीट को देख फैन्स उनकी दरियादिली की भी काफी तारीफ कर रहे हैं.