Coronavirus Live Updates: बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई है और अब तक 19268 जान गंवा चुके हैं. रिकवरी रेट 60.77 फीसदी पर आ गया है और वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 409083 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें पॉजिटिव रेट की तो वह भी बढ़कर 9.98 फीसदी पर पहुंच गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 72 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 237 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉज़िटिव मिले हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,364 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4329, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उधर
कितने मरीज हुए ठीक
इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 409083 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें पॉजिटिव रेट की तो वह भी बढ़कर 9.98 फीसदी पर पहुंच गया है.
मृतकों की कुल संख्या
जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19268 के करीब पहुंच चुकी है. वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो यह मामूली बढ़त के साथ 60.77 फीसदी पर पहुंच गया है.
बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए हैं.वहीं इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है.
नीतीश कुमार और सीएमओ के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई.
कोरोना वायरसः दिल्ली में एक हफ्ते में नये मामलों का औसत घटा, ठीक होने की दर 70 फीसदी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने की दर गिर कर 10.58 प्रतिशत हो गई है, जो करीब 37 फीसदी पहुंच गयी थी. पिछले सप्ताह में मामलों की औसत संख्या में भी लगभग 1,000 की गिरावट आई है जो अच्छा संकेत है. हालांकि विशेषज्ञों चेताया है कि लोगों ने अगर सतर्कता नहीं बरती तो मामले बढ़ सकते हैं.
बिहार में कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 11,456 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई. वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए.
झारखंड में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 42 नये मामलों के साथ कुल संख्या 2739 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी.