दिल्ली में कोरोना के 4 महीने हुए पूरे, आंकड़ों में पढ़िए अप्रैल से लेकर जुलाई तक संक्रमण की रफ्तार

Delhi Coronavirus Update:  दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कोरोना के 4 महिने पूरे हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं अप्रैल से लेकर जुलाई तक संक्रमण की रफ्तार के बारे में.

दिल्ली में कोरोना के 4 महीने हुए पूरे, आंकड़ों में पढ़िए अप्रैल से लेकर जुलाई तक संक्रमण की रफ्तार

दिल्ली में कोरोना के 4 महीने हुए पूरे

Delhi Coronavirus:  दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कोरोना के 4 महिने पूरे हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं अप्रैल से लेकर जुलाई तक संक्रमण की रफ्तार की पूरी रिपोर्ट. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 02 मार्च को कंफर्म हुआ लेकिन पहला हेल्थ बुलेटिन 4 मार्च को आया. और  शनिवार 4 जुलाई तक दिल्ली सरकार ने कुल 122 हेल्थ बुलेटिन जारी किये गये. 

शनिवार यानि 4 जुलाई तक सामने आएं आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. यह किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है. 

हर महीने के हिसाब से अगर कोरोना को देखें तो

4 अप्रैल-2020 
ठीक 1 महीने बाद दिल्ली में ये स्थिति रही
कुल मामले- 445
कुल ठीक हुए- 15
कुल टेस्ट- 3694
रिकवरी रेट- 3.37%
कुल पॉजिटिविटी रेट- 12.04%
डेथ रेट- 1.34% (कुल 6 मौत)

4 मई-2020 
ठीक 2 महीने बाद दिल्ली में ये स्थिति रही
कुल मामले- 4898
कुल ठीक हुए- 1431
कुल टेस्ट- 64,108
रिकवरी रेट- 29.21%
कुल पॉजिटिविटी रेट- 7.64%
डेथ रेट- 1.3% (कुल 64 मौत)

4 जून-2020 
ठीक 3 महीने बाद दिल्ली में ये स्थिति रही
कुल मामले- 25,004
कुल ठीक हुए- 9898
कुल टेस्ट- 2,36,506
रिकवरी रेट- 39.58%
कुल पॉजिटिविटी रेट- 10.57%
डेथ रेट- 2.59% (कुल 650 मौत)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 4 जुलाई-2020 
ठीक 4 महीने बाद दिल्ली में ये स्थिति है
कुल मामले- 97,200
कुल ठीक हुए- 68,256
कुल टेस्ट- 6,20,368
रिकवरी रेट- 70.22%
कुल पॉजिटिविटी रेट- 15.66%
डेथ रेट- 3.09% (कुल 3004 मौत)

अगर टेस्ट की तादाद की बात करें तो दिल्ली में 
पहले महीने में 3694  टेस्ट हुए 
 दूसरे महीने में 60,414 टेस्ट हुए 
 तीसरे महीने में 1,72,398 टेस्ट हुए 
 चौथे महीने में 3,83,862 टेस्ट हु