बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, सीएम ने मृतकों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोगों की की मौत, बिहार में पिछले 10 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत, सीएम ने मृतकों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना:

बिहार के पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को 20 लोगों की मौत हो गई. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोग की मौत हुई है. 

सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोगों की की मौत हुई है, वहीं सारण में पांच, कैमूर में तीन, पटना में दो और बक्सर में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृत्कों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. राज्य में पिछले 10 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com