
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का हुआ अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को शानिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम बिकरू गांव में विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. विकास दुबे और उसके साथियों ने दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी थी और आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें
विकास दुबे : साल 2001, जगह- कानपुर का शिवली थाना, कांड- दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की हत्या, Video में देखें पूरी रिपोर्ट
कानपुर : 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे पर यूपी सरकार की कार्रवाई, JCB से ढहाया गया मकान
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कहा, '...मैं तो कहती हूं पुलिस उसे पकड़ ले और फिर एनकाउंटर कर दे'
पुलिस ने कहा कि आंसूओं के बीच सभी आठ पुलिसकर्मियों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट में हुआ. वह बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे.
मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने पिता की चिता को अग्नि दी. इस दौरान, वैष्णवी अपने आंसूओं को रोक नहीं सकी. परिवार के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिम्मत दी. इस दौरान, कानपुर के एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा, "मिश्रा की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा."
हमले में शहीद हुए शिवराजपुर थाने के एसओ महेश कुमार यादव का अंतिम संस्कार रायबरेली के पुरवा गांव में किया गया है. इस दौरान ऊंचाहारक के विधायक मनोज कुमार पांडे और एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के अलावा रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.
कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि, घटना के इतने समय बीत जाने के बाद भी फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.