Live: असम राजभवन कंटेनमेंट जोन घोषित, रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड

भारत में हर रोज कोरोना से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है।

लखनऊ: भारत में हर रोज कोरोना से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है। एक दिन में 24850 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना के कारण 19268 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 409083 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

Coronavirus Live Updates:

असम में कोरोना के 1202 नए केस आये सामने

असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1202 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 777 मामले अकेले राजधानी गुवाहाटी के हैं। यह एक दिन में सामने आए नए केस का नया रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की तादाद 11000 के पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ेंः टूट गई सारी हदें: मौलाना के जनाजे में 10 हजार लोग शामिल, उठाया गया ये कदम


तेलंगाना में कोरोना के 1850 नए संक्रमित

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1850 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बीते दिन पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि एक दिन में 1342 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं।


असम का राजभवन कंटेनमेंट जोन घोषित

असम के राजभवन का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब राजभवन को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी का ये जिला बन सकता चीन का वुहान, सता रहा लोगों को डर


महाराष्ट्र में 31 कैदी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के बाद कोरोना ने कैदियों को निशाना बनाया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 31 कैदी और तीन जेल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 415 कैदी और 162 जेल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।