Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छह लाख के करीब, रिकवरी रेट 60 फीसदी से अधिक

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है.

Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छह लाख के करीब, रिकवरी रेट 60 फीसदी से अधिक

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक उक्त 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार हो गई है. राजधानी में 24 घंटे में 2505 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़‍कर 97200 हो गई है. राहत की खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70% के पार हो गया हे. अब यह 70.22 फीसदी है. यानी कुल मरीजों में से 70 फ़ीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 2632 मरीज ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 68,256 हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 72 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 237 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉज़िटिव मिले हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,364 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4329, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Jul 05, 2020 08:19 (IST)
नीतीश कुमार और सीएमओ के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई. 
Jul 05, 2020 08:19 (IST)
कोरोना वायरसः दिल्ली में एक हफ्ते में नये मामलों का औसत घटा, ठीक होने की दर 70 फीसदी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने की दर गिर कर 10.58 प्रतिशत हो गई है, जो करीब 37 फीसदी पहुंच गयी थी. पिछले सप्ताह में मामलों की औसत संख्या में भी लगभग 1,000 की गिरावट आई है जो अच्छा संकेत है. हालांकि विशेषज्ञों चेताया है कि लोगों ने अगर सतर्कता नहीं बरती तो मामले बढ़ सकते हैं. 
Jul 05, 2020 08:19 (IST)
बिहार में कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 11,456 हुए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई. वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए. 

Jul 05, 2020 08:18 (IST)
झारखंड में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 42 नये मामलों के साथ कुल संख्या 2739 हुई

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी.