कोरोना से जेल में 1984 दंगे के दोषी पूर्व एमएलए महेंद्र यादव की मौत

कोरोना से दिल्ली की मंडोली जेल में 1984 दंगे के मामले के सज़ा काट रहे पालम विधान सभा के पूर्व विधायक महेंद्र यादव की शनिवार को मौत हो गई.

कोरोना से जेल में 1984 दंगे के दोषी पूर्व एमएलए महेंद्र यादव की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कोरोना से दिल्ली की मंडोली जेल में 1984 दंगे के मामले के सज़ा काट रहे पालम विधान सभा के पूर्व विधायक महेंद्र यादव की शनिवार को मौत हो गई. मंडोली जेल में कोरोना से किसी कैदी की मौत का ये दूसरा मामला है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल के मुताबिक महेंद्र सिंह यादव मंडोली जेल की 14 नम्बर जेल में बंद थे और 1984 में हुए दंगों के मामलों में 10 साल की सज़ा काट रहे थे.

15 जून को इसी जेल में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी कंवर सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बाद कंवर सिंह के साथ रह रहे सभी 29 बुज़ुर्ग कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 17 कैदी कोरोना पॉजिटिव आये थे जबकि 12 कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. जब 5 दिनों के बाद इन 12 कैदियों की 5 दिन बाद दोबारा कोरोना जांच कराई गई तो इनमें 3 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें महेंद्र यादव भी शामिल थे.

इसके बाद उसी दिन 26 जून को महेंद्र यादव को पहले डीडीयू फिर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया,फिर महेंद्र यादव के परिवार के कहने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा में द्वारका के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई.

बता दें कि दिल्ली की जेलों में अब तक 53 कैदी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं,जिसमें 31 ठीक हो चुके हैं,जबकि 2 की मौत हो चुकी है,वहीं जेल स्टाफ में 88 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं ,जिसमें 28 लोग ठीक हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com