
केरल में COVID-19 का आंकड़ा पांच हजार से अधिक हो चुका है
खास बातें
- तिरूवनंतपुरम जिला ‘सक्रिय ज्वालामुखी पर बैठा है’
- इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं होगा.
- संक्रमण की रोकथाम के लिए और अधिक एंटीजन जांच कराने का निर्णय किया
केरल के पर्यटन मंत्री के. सुरेंद्रन ने रविवार को कहा कि COVID-19 के बढ़ते मामलों के साथ तिरूवनंतपुरम जिला ‘सक्रिय ज्वालामुखी पर बैठा है' और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए और अधिक एंटीजन जांच कराने का निर्णय किया है. मंत्री ने बताया, ‘ऐसा है कि हमलोग एक सक्रिय ज्वालामुखी के ऊपर बैठे हैं और यह किसी भी वक्त विस्फोट हो सकता है. अभी तक इस वायरस के संक्रमण का सामुदायिक प्रसार नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं होगा.'
सुरेंद्रन ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्र में प्रतिबंधों को और सख्त किया जाएगा और खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने वाले लड़कों की जांच कराई जाएगी. हाल ही में खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने वाले एक लड़के एवं एक पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लाना पड़ा है .
केरल में COVID-19 का आंकड़ा शनिवार को पांच हजार से अधिक हो गया. शनिवार को प्रदेश में 240 नए मामले सामने आए थे. राजधानी में 16 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तिरूवनंतपुरम में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी 109 है जबकि 25 जून को यह संख्या 77 थी. जिले में 13,513 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
VIDEO: के के शैलजा ने कहा, 'हमारी रणनीति ट्रेसिंग, टेस्टिंग, क्वारेंटीन रही है'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)